I.N.D.I.A: ‘इंडी’ गठबंधन को एक और झटका, नेशनल कांफ्रेंस अपने दम पर लड़ेगी चुनाव- फारूक अब्दुल्ला
I.N.D.I.A: इंडिया गठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सासंद फारुख अब्दुल्ला ने श्रीनगर में कहा कि उनकी पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी। इस दौरान वह इंडिया गठबंधन से दूरी बनाते हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के चुनावी बॉन्ड पर फैसले को लेकर कहा कि यह अच्छा है और वह चाहते हैं कि सरकार व अन्य राजनीतिक दल इसे स्वीकार करें और लागू करें।
जम्मू कश्मीर में चुनाव होने को लेकर कहा अबदुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यहां जल्द चुनाव होंगे। जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है तो नेशनल कॉन्फ्रेंस स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी। इसके बारे में कोई संदेह नहीं है।
I.N.D.I.A: किसानों के प्रदर्शन पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला
वहीं, किसानों के विरोध पर सांसद ने कहा कि जब किसान बिल पेश किए गए तो विपक्ष ने उन विधेयकों की समीक्षा करने या संशोधन करने का अनुरोध किया, लेकिन वे बहुमत में बिल लेकर आए, जिससे 750 किसानों की जान चली गई। आज किसान फिर सड़कों पर हैं। चूंकि संसदीय चुनाव नजदीक हैं, इसलिए हमें नहीं पता कि केंद्र क्या कदम उठाएगा। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वे निष्पक्ष फैसला लेंगे और अतीत की गलतियां नहीं दोहराएंगे।
यह भी पढ़ें:-Delhi High Court bomb blast: दिल्ली हाई कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”