Advertisement

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत तीन लाख 61 हजार से ज्यादा घरों के निर्माण का प्रस्ताव हुआ पारित

Share
Advertisement

नई दिल्लीः सरकार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (Prime Minister’s Urban Housing Scheme) के तहत तीन लाख 61 हजार घरों के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया है। बता दें कि इन प्रस्तावों को कल देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंजूरी एवं निगरानी समिति की 56वीं बैठक में मंजूरी दी गई।

Advertisement

इस के साथ ही इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत करीब 14 लाख मकानों के निर्माण की मंजूरी दी जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक इस मिशन के तहत आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय का कुल निवेश 7 लाख 52 हजार करोड़ रुपये हो गया है। इसी बीच बैठक के समय दुर्गाशंकर मिश्र (Durgashankar Mishra) ने भवन निर्माण में तेजी लाने और समय पर इसे पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया।

जिनके आवास के लक्ष्य को वर्ष 2022 तक प्राप्त किया जा सकता है। प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना 25 जून 2015 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के शहरी क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों एंव निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई थी। जिसका मकसद उन लोगों को अपना पक्का घर उपलब्ध कराना है जिनके पास अपना घर नहीं है या जिनके पास कच्चा घर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *