Advertisement

‘ओडिशा ट्रेन हादसे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए’: अनुराग ठाकुर की विपक्ष को सलाह

Anurang Thakur

Anurang Thakur

Share
Advertisement

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा हैं। विपक्ष रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग कर रहा है। कई विपक्षी पार्टियों के ऐसे बयान सामने आए जिसमें पीएम पर भी सवाल खड़े किए गए हैं। अब इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने विपक्ष को सलाह दी है कि ‘हर मुद्दे पर राजनीति न की जाए’।

Advertisement

मुआवजा देने की घोषणा की गई- अनुराग ठाकुर

 केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा ‘सरकार ने अपनी तरफ से पूरा सहयोग करने का काम किया है। घटना के क्या कारण रहे उसकी भी विस्तार में जांच होगी। लेकिन अभी घायलों को मदद करना उपचार करना पूरी तरह स्वस्थ्य करना जरुरी है। हम चाहते है कि सब जल्द स्वस्थ्य हो जाए। लेकिन जो हमारे बीच नहीं रहे इस दुर्घटना के कारण उनके परिवारों के दुख के समय हम उनके साथ है। 10-10 लाख रुपये मृतको के लिए घोषणा भी की गई है। जो गम्भीर रुप से घायल है उनके लिए 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। जिन्हें सामान्य चोटे आई है उनके लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा भी की गई है।

 अनुराग ठाकुर का कहना है कि राजनीतिक दलों का इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। ये देश में बहुत बड़ी दुर्घटना है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई पर इस हादसे के बाद सरकार को जो कदम उठाने चाहिए थे वे उठाए गए है। और आगे भी जो उठाने होंगे वो उठाएंगे’। 

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा ऐसी स्थिति में पूरे देश को साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा हर समय और हर मुद्दे पर राजनीति करना आवश्यक नहीं है। कुछ मुद्दो पर पूरे देश को समाज को राजनितीक दलो को साथ आना चाहिए।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: महिला पहलवानों के समर्थन में लगे पोस्टर, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को बताया ढोंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *