Lucknow: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स को लेकर कांग्रेस पार्टी की प्रेस वार्ता शुरू
लखनऊ: आज राजधानी में कांग्रेस पार्टी प्रेस वार्ता कर रही है। विषय, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स, करने जा रही है ये यूपी सरकार का ग्लोबल इवेन्ट है। यूपी उद्योग विभाग में लगभग 320 करोड रुपए इस समय के लिए जारी किए हैं। पूरे प्रोग्राम को करने के लिए इवेन्ट एजेंसी हायर की गई है। सरकार बताए की कौन कौन सी इवेन्ट एजेंसी है, उनको कितना भुगतान किया जाना है, और इवेंट एजेंसियां कहां की हैं, किस प्रक्रिया से हायर की गई हैं।
21-22 फरवरी 2018 को भी लखनऊ में इसी प्रकार का समिट आयोजित हुआ था, जिसका उद्घाटन मोदी जी ने किया था, इसमें 4 लाख 28 हज़ार करोड़ का 1045 कंपनियों के साथ निवेश का एमओयू साइन हुआ था। दो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी में मात्र 371 एमओयू वाली कंपनियां भूमि पूजन के लिए आई जिनमें मात्र 106 कंपनियों का ही वाणिज्य संचालन हो पाया है जो कुल घोषित निवेश का लगभग 9% है। 2018 में हुए समिट में 9196 लोगों को आमंत्रित किया गया था जिसमें से 6506 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया था 153 विदेशी औद्योगिक घरानों ने भी अपना पंजीकरण कराया था।
फरवरी 2023 के ग्लोबल समिट के लिए 10 महीने से पूरी यूपी की सरकार देश दुनिया का भ्रमण कर रही है, 17 देशों में मंत्रियों अधिकारियों ने भ्रमण और रोड शो किए। जनता के पैसे से जनता को गुमराह कर रही है सरकार। सरकार दावे कर रही 2100 करोड़ का एमयू साइन हो गया है। 13000 लोगो से ज़्यादा लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराए गए है सरकार बता रही है। पिछली बार जो सम्मिट हुई थी उसका रिजल्ट कोई अच्छा नही रहा, सरकारी काम छोड़कर इवेन्ट में लगे है अधिकारी। प्रदेश सरकार जनता के पैसों की बर्बादी कर रही है।
लखनऊ से हिंन्दी ख़बर के लिए लाल चंद की रिपोर्ट
ये भी पढ़े: पूर्वांचल में कल सपा भरेगी हुंकार, 2024 चुनाव का होगा आगाज