Chhattisgarh: महिला पहलवानों के समर्थन में लगे पोस्टर, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को बताया ढोंग

Chhattisgarh: महिला पहलवानों के समर्थन में बैनर लगाए गए हैं। बैनर में सांसद बृजभूषण शरण सिंह कि गिरफ्तारी की मांग की गई हैं। नक्सलियों द्वारा लगे इन बैनर में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के नारे को ढोंग बताया गया हैं। आपको बता दें 23 अप्रैल से महिला पहलवान दिल्ली के जंतर- मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ धरना दे रहे थे। लेकिन 28 मई को पहलवानों ने सांसद बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट सहित ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के कई पदक विजेता पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मां के साथ नयी दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। पहलवानों ने हाल में अपने पदक गंगा में बहाने की धमकी दी थी।
बीते दिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मुद्दे पर कहा ठाकुर ने कहा, सरकार प्रदर्शनकारी पहलवानों के मुद्दे से संवेदनशीलता के साथ निपट रही है। पहलवानों ने प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी जो दिल्ली पुलिस ने किया है। भारतीय कुश्ती महासंघ ने प्रशासकों की समिति का गठन किया है क्योंकि उन्होंने मांग की थी कि पदाधिकारियों को संचालन करने की स्वीकृति नहीं दी जाए।
रिपोर्ट-धनंजय चंद
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: बलरामपुर जिले में बहुप्रतीक्षित सासु नदी पर पुल निर्माण का मांग पूरी