OMICRON Variant पर अच्छी ख़बर, ICMR ने दी बड़ी जानकारी, जानिए
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variants) को पिछले डेल्टा वेरिएंट ( Delta Variants) से कम घातक माना जा रहा है और एक्सपर्ट का कहना है कि डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों में हॉस्पिटिल में भर्ती होने और मृत्यु का जोखिम 50-70 प्रतिशत कम है. देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.
OMICRON पर अच्छी ख़बर
हालांकि, ओमिक्रॉन के मरीजों के लिए एक अच्छी खबर आई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की स्टडी में दावा किया गया है कि ओमिक्रॉन से रिकवर होने के बाद जो एंटीबॉडी शरीर में बनती हैं, वह डेल्टा सहित अन्य COVID-19 वेरिएंट पर भी प्रभावी हैं.
ICMR वैज्ञानिकों का दावा
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के वैज्ञानिक प्रज्ञा डी यादव, गजानन एन सपकाल, रीमा आर सहाय और प्रिया अब्राहम द्वारा की गई रिसर्च के मुताबिक, ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों में काफी अच्छा इम्यून रिस्पांस देखने को मिला है, जो कि डेल्टा के साथ कोरोना के अन्य वेरिएंट को बेअसर कर सकता है. इससे वापस से डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित होने की संभावना काफी कम हो जाती है. ओमिक्रॉन से विकसित हुई एंटीबॉडीज कोरोना के अन्य वेरिएंट पर भी काफी असरदार हैं.