Advertisement

Petrol Diesel Price hike: देश में फिर से बढ़े पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानिए आपके शहर में कितने बढ़े रेट

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देशभर में मंहगाई के चलते पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर के साथ साथ कई राज्यों में ईंधन (Petrol-Diesel price) के दामों में बढ़ोतरी काफी तेजी से हो गया है।

Advertisement

मालूम हो कि सरकारी तेल कंपनियों (oil companies) ने आज (रविवार) पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol Diesel price hike) को लगातार छठे दिन बढ़ाया हैं। जिसके बाद दिल्ली एनसीआर में पेट्रोल आज 0.30 रुपये बढ़कर 104.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.35 रुपये बढ़कर 92.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

जानकारी के अनुसार पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) की कीमतें 5 सितंबर से स्थिर बनी हुई थी। लेकिन फिर तेल कंपनियों (oil companies) ने आखिरकार पिछले हफ्ते अपने पंपों की कीमतों में बढ़ोतरी की जिससे इस हफ्ते उत्पाद की कीमतों में बढ़ोतरी हुई।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल में 30-40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस साल अप्रैल के बाद से खुदरा दरों में 41 की बढ़ोतरी की वजह से देश में तेल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रही हैं। यह कुछ मौकों पर गिरा लेकिन काफी हद तक स्थिर रहा।

आज पेट्रोल-डीजल के भाव

  • दिल्ली: पेट्रोल – 104.14 प्रति लीटर, डीजल – 92.82 प्रति लीटर
  • मुंबई: पेट्रोल – 110.12 प्रति लीटर, डीजल – 100.66 प्रति लीटर
  • कोलकाता: पेट्रोल – 104.80 प्रति लीटर, डीजल – 95.93 प्रति लीटर
  • चेन्नई: पेट्रोल – 101.53 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 97.26 प्रति लीटर
  • लखनऊः पेट्रोल – 101.18 प्रति लीटर, डीजल – 93.26 प्रति लीटर
  • पटनाः पेट्रोल – 107.29 प्रति लीटर, डीजल – 99.36 प्रति लीटर
  • भोपालः पेट्रोल – 112.69 प्रति लीटर, डीजल – 101.91 प्रति लीटर
  • बेंगलुरः पेट्रोल – 107.77 प्रति लीटर, डीजल – 98.52 प्रति लीटर
  • चंडीगः पेट्रोल – 100.24 प्रति लीटर, डीजल – 92.55 प्रति लीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *