बांग्लादेशी और रोहिंग्या पर संजय राउत ने अमित शाह से पूछा सवाल, अक्षय शिंदे एनकाउंटर पर भी राज्य सरकार को घेरा

Maharashtra

Maharashtra

Share

Maharashtra : संजय राउत ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछा है। इस दौरान अक्षय शिंदे एनकाउंटर को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा हैं।

महाराष्ट्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विपक्षी नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल किए हैं। नेताओं का कहना है कि अगर मुंबई में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है, तो गृह और रक्षा मंत्रालय क्या कर रहे हैं। बांग्लादेशी और रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर हाल में बयानबाजी तेज हो गई है।

गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा का ममला

शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि चुनावी समय में ये मुद्दे अचानक उभरकर सामने आ रहे हैं। जबकि दस साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है, तो अब तक इस मामले पर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए। संजय राउत ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या शरणार्थियों की समस्या इतनी गंभीर है, फिर भी अब तक कोई ठोस नीति क्यों नहीं बनाई गई। यह मुद्दा चुनावी दांव-पेंच बनकर रह गया है, जबकि यह एक गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा का ममला है।

वहीं बदलापुर रेप कांड के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर को लेकर भी राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सवाल उठाए। संजय राउत का कहना था कि एनकाउंटर अब एक फैशन बन गया है और यह सत्ताधारी नेताओं के चुनावी फायदे के लिए किया जाता है।

रोहिंग्या शरणार्थियों भारत कैसे आए

इसके पहले दिल्ली में भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी सवाल पूछा था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि देश का बॉर्डर पार कर बांग्लादेशी और रोहिंग्या शरणार्थियों भारत कैसे आए। इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए। बता दे कि संजय राउत लगातार अवैध बांग्लादेशियों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते रहे हैं।

यह भी पढ़ें : करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, ट्रॉफी के साथ जीती 50 लाख की प्राइज मनी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *