Advertisement

अब विद्यालय की किताबों में ‘इंडिया’ की जगह पढ़ाया जाएगा ‘भारत’

Share
Advertisement

नई दिल्ली: अब विद्यालय की किताबों में INDIA नाम के स्थान पर ‘भारत’ पढ़ाया जा सकता है। एनसीइआरटी पैनल ने इसे परिवर्तित करने की सिफारिश की है। सनद रहे कि केंद्र सरकार देश का नाम INDIA के बजाए भारत रखने का प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है। अगर हमारे देश का नाम बदला तो इसका सबसे बड़ा झटका विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन को लग सकता है।

Advertisement

NCERT पैनल ने विद्यालय के सभी पाठ्यपुस्तकों में INDIA को भारत से परिवर्तित करने की सिफारिश कर दी है। समिति के अध्यक्ष ‘सी आई इस्साक’ ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पैनल ने सभी विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली शुरू करने की सिफारिश की है।

NCERT ने किताबों में प्राचीन इतिहास की बजाय शास्त्रीय इतिहास शामिल करने की सिफारिश की

NCERT पैनल ने किताबों में प्राचीन इतिहास के बजाय शास्त्रीय इतिहास को शामिल करने की सिफारिश की है। सामाजिक विज्ञान की एक उच्च स्तरीय समिति ने इसकी सिफारिश की है, जिसके अनुसार सभी क्लासों के स्कूली किताबों में INDIA को भारत से बदल दिया जाना चाहिए। लेकिन, एनसीइआरटी के अधिकारियों ने कहा कि पैनल की सिफारिशों पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

आई इस्साक ने बताया कि समिति ने सर्वसम्मति से सिफारिश की है कि भारत नाम का उपयोग सभी क्लासों के छात्रों के लिए किताबों में किया जाना चाहिए। हमने किताबों में प्राचीन इतिहास के बजाय शास्त्रीय इतिहास को शामिल करने की सिफारिश की है। आगे  उन्होंने कहा कि समिति ने किताबों में विभिन्न युद्ध में हिंदू जीत को उजागर करने की भी सिफारिश की है।

आई इस्साक ने कहा कि हिंदू जीत को किया जाए उजागर

भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद के सदस्य आई इस्साक ने कहा कि वर्तमान में हमारी विफलताओं का उल्लेख किताबों में किया गया है। किंतु, मुगलों और सुल्तानों पर हमारी जीत का कुछ भी नहीं है।

यह भी पढ़े : CG Election 2023: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की आखिरी सूची, यहां देंखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *