Advertisement

सांसद राहुल गांधी ने लिया पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू

Share
Advertisement

नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता और सांसद राहुल गांधी का जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ इंटरव्यू का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के बारे में जानकारी स्वयं सांसद राहुल गांधी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट के द्वारा दी। लगभग आधे घंटे के इस वीडियो में सांसद राहुल गांधी और सत्यपाल मलिक कई मुद्दों पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

सरकार की खामियों के चलते हुआ पुलवामा हमला

दोनों नेताओं के मध्य हुई इस बात-चीत में मुख्य तौर से पुलवामा अटैक, जम्मू कश्मीर की स्थिति और अदाणी के मुद्दों पर चर्चा हुई है। साथ ही सांसद राहुल गांधी पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से उनके पुराने दिनों को लेकर भी बातचीत करते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किए गए इस इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने 2019 पुलवामा हमले के लिए सरकार की खामियों को जिम्मेदार ठहराया है।

सीआरपीएफ ने पांच विमानों की मांग की थी

राहुल गांधी द्वारा लिए गए इस इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले के कारण भी बताए है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की ओर से 5 विमानों के लिए आग्रह किया गया था, किंतु 4 माह तक उनका आवेदन गृह मंत्रालय में पड़ा रहा, जिसे बाद में अस्वीकार भी कर दिया गया।

CRPF का सड़क से जाने का निर्णय गलत

सत्यपाल मलिक ने कहा कि अगर उनसे विमानों के लिए कहा गया होता तो वो तुरंत ही इसका इंतजाम कर दिए होते। मैंने बर्फ में फंसे छात्रों को विमान उपलब्ध कराया था। दिल्ली में किराए पर विमान आसानी से उपलब्ध होते हैं। सत्यपाल मलिक बताते हैं कि आवेदन अस्वीकार होने के बाद जवानों ने सड़क से जाने का निर्णय लिया जिसे पहले से ही असुरक्षित माना जा रहा था।

सरकार MSP पर अपना वादा निभाने में विफल

अदाणी के मुद्दे पर बोलते हुए मलिक ने कहा कि सरकार MSP पर अपना वादा निभाने में विफल रही क्योंकि अदाणी ने बड़े-बड़े गोदाम बनाए हैं। औने-पौने कीमतों पर फसलें खरीदीं है और अगले वर्ष जब उनकी कीमतें बढ़ेंगी तो वह उन्हें बेचेंगे। अगर MSP लागू होता है तो किसान अपनी उत्पाद सस्ती दाम पर नहीं बेचेंगे।

यह भी पढे़ : Nagpur: सिंगर शंकर महादेवन RSS मुख्यालय में विजयादशमी उत्सव पर पहुंचे, शस्त्र पूजन में गडकरी-फडणवीस भी शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *