
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में गतिरोध कम होता नहीं दिख रहा है. दोनों देशों के बीच लगातार फिर से तनाव बढ़ने लगा है. पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो के पास चीन द्वारा एक पुल का निर्माण किया जा रहा है. ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस एनालिस्ट डेमियन साइमन ने हाल ही में उस क्षेत्र के सैटेलाइट इमेज साझा किया है, जिसमें पैंगोंग त्सो लेक के दो किनारों को जोड़ने वाली एक पुल जैसी संरचना दिखी है.
400 मीटर तक बन चुका पुल
बताया जा रहा है कि अब तक 400 मीटर का काम किया जा चुका है. जिस स्पीड से पुल का काम पूरा किया जा रहा है, आने वाले कुछ महीने में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा. भारी बर्फबारी और खराब मौसम के बावजूद भी चीन इस पुल को पूरा करने में जुटा हुआ है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस पुल के बनने से चीन को इस क्षेत्र में सामरिक बढ़त हासिल हो जाएगी. जिसका चीन को बड़ा फायदा मिलेगा.
पीछे हटने को तैयार नहीं चीन
रिपोर्ट्स के मुताबिक झील के उत्तरी इलाके में रुतोग तक पहुंचने के लिए चीन यह पुल बना रहा है. इस पुल के बन जाने से रुतोग तक पहुंचने के लिए चीन को 200 किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना होगा. रुतोग तक पहुंचने में करीब 150 किलोमीटर कम हो जाएगा. जिससे चीन को बड़ा लाभ मिलेगा. चीन इस क्षेत्र में पीछे हटने को तैयार नहीं है.