Advertisement

भारत-पाक सौनिकों ने ईद पर एक-दूसरे को खिलाई मिठाइयां

India-Pakistan on Eid

Share
Advertisement

श्रीनगर: भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने ईद के मौके पर शुभकामनाएं देकर मिठाइयां खिलाईं। जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा पर पुंछ रावलकोट और मेंढर-हॉटस्प्रिंग चौकियों पर दोनों देशों के सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटीं।

Advertisement

अधिकारियों ने इस संदर्भ में बात करते हुए कहा कि ये दोनों देशों के बीच युद्धविराम का वक्त है और इन कदमों से दोनों देशों की सेनाओं के बीच में विश्वास बढ़ेगा। साथ ही इस कदम की सराहना भी की।

जम्मू में सीमा पर BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के जवान

गौरतलब है कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के सुरक्षाबलों ने भी एक-दूसरे को मिठाइयां बांटीं। क्योंकि पिछला कुछ समय दोनों ही मुल्कों के लिए तनावपूर्ण रहा है, तो ऐसे में बकरीद के त्योहार पर शुभकामनाएं देकर विश्वास को मजबूत किया जा सकता है।

2019 के बाद बांटी गई मिठाइयां

महत्वपूर्ण बात ये है कि दोनों देशों के बीच 2019 के पुलवामा हमले के बाद पहली बार इस तरह से सरहद पर मिठाइयां बांटी गई हैं।

भारत और पाकिस्तान ने इसी साल 25 फ़रवरी को एक संयुक्त घोषणापत्र जारी कर नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम की घोषणा की थी।

इससे पहले 2003 में भी दोनों पड़ोसी देशों के बीच संघर्षविराम पर सहमति हुई थी लेकिन बार-बार इसका उल्लंघन होता रहा, जिसके कारण दोनों तरफ़ जवानों और आम नागरिकों की जान गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *