Advertisement

वैक्सीनेशन ने भारत ने रचा इतिहास, लगे 100 करोड़ टीके, WHO ने दी बधाई

Prime Minister Narendra Modi

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश में पिछले नौ महीनों से चल रहे टीकाकरण अभियान ने गरूवार को 100 करोड़ टीके लगने का आंकड़ा छू लिया है।

Advertisement

भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन की शुरूआत हुई थी। जिसमें सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। उसके बाद 1 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीनेशन लगने की प्रक्रिया आरंभ हुई। अंत में 18 वर्ष से 45 वर्ष की उम्र वालों को 1 मई से वैक्सीन की डोज दी गई।

ऐसे में केवल नौ महीनों में भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का ये आंकड़ा प्राप्त कर लिया।

जिसके बाद गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बधाई दी। साथ ही डॉक्टरों और नर्सों का आभार व्यक्त किया।

PM ने दी बधाई

पीएम ने ट्वीट कर लिखा, “भारत ने रचा इतिहास! हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं। 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई।

” हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार।”

PM ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “ये उपलब्धि भारत की है, भारत के प्रत्येक नागरिक की है।

”मैं देश की वैक्सीन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों, वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन में जुटे कर्मयोगियों, वैक्सीन लगाने में जुटे हेल्थ सेक्टर के प्रोफेशनल्स, सभी का आभार व्यक्त करता हू।”

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने गरूवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में वैक्सीन साइट पर डॉक्टरों और नर्सों से मुलाकात की।

शाह ने भी जताया आभार

वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों और शोधकर्ताओं का आभार जताया।

मील का पत्थर किया हासिल- मनसुख मांडविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बधाई दी।

उन्होंने लिखा, “भारत को बधाई! हमने 100 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन डोज़ के साथ एक मील का पत्थर प्राप्त कर लिया है।”

”इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए दिन-रात काम करने वाले हमारे कोरोना योद्धाओं और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सलाम।”

1/7 का योगदान भारत ने दिया- ICMR

ICMR के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने भी 100 करोड़ वैक्सीन के डोज़ लगाए जाने पर बधाई दी।

उन्होंने कहा, “मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं। हम अपने देश में एक अरब हैं और पूरी दुनिया सात अरब है। इसलिए हमने विश्व टीकाकरण के मामले में पहले ही 1/7 का योगदान दे दिया है।”

संवेदनशील आबादी की रक्षा करने के लिए बधाई- WHO


WHO भी इस उपलब्धि पर बधाई देने से पीछे नहीं रहा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने लिखा, “कोविड-19 से संवेदनशील आबादी की रक्षा करने और वैक्सीन समानता के लक्ष्यों को प्राप्त करने के आपके प्रयासों के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और भारत के लोगों को बधाई।”

इसके अलावा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इस उपलब्धि पर देश को बधाई दी।

हालांकि देश की आबादी के अब तक 70% लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है। 100 करोड़ में से अभी भी केवल 70% लोगों को ही वैक्सीन दी जा चुकी है।

इजराइल ने भी दी बधाई

इजराइल के प्रधानमंत्री नेफताली बैनेट ने भी भारत और पीएम मोदी को एक बिलियन वैक्सीन का आकड़ा छूने पर बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *