Gujarat Assembly Elections 2022: आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव को लेकर राघव चड्ढा को दी बड़ी जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को दिल्ली और पंजाब के बाद अब गुजरात के चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। ये बड़ी जिम्मेदारी राघव चड्ढा को AAP के राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में दी गई। पार्टी राघव चड्ढा को युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय नेता के तौर पर देखती है इसलिए गुजरात चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा को बनाया गया गुजरात का सह-प्रभारी
गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आप पार्टी वहां अपने पैर जमाने के लिए लगातार ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। हाल ही में अभी अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर गए थे जहां उन्होनें भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमने मुफ्त सुविधाएं देनी शुरू कीं, भाजपा इसका विरोध कर रही है क्योंकि उसे समझ नहीं आ रहा कि लोगों को नि:शुल्क सुविधाएं कैसे दी जाएं? कोई बेईमान, भ्रष्ट और गद्दार व्यक्ति ही यह कहेगा कि लोगों को नि:शुल्क सुविधाएं देने से देश बर्बाद हो जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, भाजपा बौखला गई है, प्रधानमंत्री के सलाहकार हिरेन जोशी ने गुजरात में कई समाचार चैनलों के मालिकों, संपादकों को ‘आप’ को कवरेज देने को लेकर चेतावनी दी है. मीडिया को धमकाना बंद करें, ‘आप’ आगामी विधानसभा चुनाव जीतकर गुजरात में सरकार बनाने जा रही है।
राघव चड्ढा ने ट्विट कर इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी को किया धन्यवाद
राघव चड्ढा को गुजरात का सह-प्रभारी घोषित कर दिया गया है। इस बड़ी जिम्मेदारी के बाद राघव चड्ढा ने ट्विट करते हुए लिखा कि; कि गुजरात बदलाव चाहता है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसके लिए तैयार हूं। भाजपा के 27 वर्षों के कुशासन के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे। बता दें कि चड्ढा ने दिल्ली और पंजाब दोनों में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है इसलिए पार्टी उन्हें युवा पीढ़ी के बीच काफी लोकप्रिय चेहरे के रूप में भी देखती है इसलिए उन्हें गुजरात के बड़े चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर सह-प्रभारी घोषित किया गया है।
ગુજરાત પરિવર્તન ઈચ્છે છે. પાર્ટી જે પણ જવાબદારી આપે તે માટે હું તૈયાર છું. ભાજપના 27 વર્ષના કુશાસન સામે જોરદાર લડત આપશે.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 16, 2022
गुजरात बदलाव चाहता है। पार्टी जो भी ज़िम्मेदारी देगी उसके लिए तैयार हूं। भाजपा के 27 वर्षों के कुशासन के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे।