राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के बीच सभी पार्टियों को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर

Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव को लेकर चल रहे सियासी संग्राम के बीच सभी सीटों की लड़ाई तेज होती जा रही है। बता दें चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 57 सीटों के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही 11 राज्यों की 41 सीटों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन 3 जून को ही हो चुका है। ऐसे में आज 4 राज्यों की 16 सीटों पर मतदान जारी है। इसके साथ सभी सीटों के नतीजे भी आज ही आएंगे। बता दें चार राज्यों में से कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र और राजस्थान के लिए वोटिंग जारी है।
यह भी पढ़ें: मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, 23 साल के करियर पर लगा विराम
हालांकि राज्यसभा चुनाव में अतिरिक्त उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होता जा रहा है। इसके साथ ही राज्यसभा कि चारों सीटों पर क्रॉस वोटिंग और विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर माहौल बेहद ही गर्म हो रखा है।
कांग्रेस को सताया क्रॉस वोटिंग का डर
शुक्रवार यानी की आज राज्यसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। इसके तहत सभी पार्टीयों ने पहले से ही अपने विधायकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर रख दिया था। सभी पार्टीयों को क्रॉस वोटिंग का डर पहले से ही सता रहा है। ऐसे में कांग्रेस ने भी अपने सभी विधायकों को पहले से ही सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर रुकने को कह दिया था। बता दें पहले से ही क्रॉस वोटिंग और विधायकों की खरीद फरोख्त से बचने के लिए कांग्रेस ने राजस्थान और हरियाणा के विधायकों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया था। ऐसे में केवल चुनौतियां कांग्रेस के लिए ही नहीं थी। क्रॉस वोटिंग का डर भाजपा के लिए भी कम नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: घपलेबाजी का खेल देखिए साहब, ताजनगरी आगरा में विकास प्राधिकरण से 350 फाइलें गायब
भाजपा को भी राजस्थान में अपने विधायकों की बाड़ेबंदी करनी पड़ी थी। महाराष्ट्र में भाजपा का तीसरा उम्मीदवार महाविकास अघाड़ी के लिए चुनौती बना है तो कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस जेडीएस का खेल खराब करने में जुटे हुए हैं। हालांकि वोटिंग का दौर जारी है शाम तक तय हो जाएगा कि किसकी रणनीति कितनी सफल हो पा रही है।