बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट परिसर घेरा, मुख्य न्यायाधीश ने इस्तीफा देने का फैसला किया

Bangladesh News

Bangladesh News

Share

Bangladesh News : बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को ढाका में सुप्रीम कोर्ट परिसर को घेर लिया. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सहित अन्य जजों के इस्तीफे की मांग की है. प्रदर्शनकारियों के  इस प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने इस्तीफा देने का फैसला किया है.

बता दें कि कई दिनों से बांग्लादेश में छात्रों का सत्ता विरोध प्रदर्शन चल रहा था. इस दौरान शेख हसीना को भी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. वहीं अब प्रदर्शनकारी छात्रों ने बांग्लादेश में सुप्रीम कोर्ट का घेराव किया है.

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है. बताया गया कि चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से परामर्श के बाद शाम को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों को सूचना मिली की चीफ जस्टिस ने फुल कोर्ट मीटिंग बुलाई है. इसमें अंतरिम सरकार को बर्खास्त करने पर विचार किया जाएगा.

इस बात की सूचना मिलते ही प्रदर्शकारी भड़क गए और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का घेराव कर लिया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर चीफ जस्टिस सहित अन्य जज एक घंटे के भीतर इस्तीफा नहीं देते हैं तो वो चीफ जस्टिस के आवास पर धावा बोल देंगे.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अंतरिम सरकार के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ महमूद ने भी “चीफ जस्टिस के बिना शर्त इस्तीफे और फुल कोर्ट मीटिंग को रद्द करने के लिए आवाज उठाई है. तनाव भरे माहौल को देखते हुए फुल कोर्ट मीटिंग रद्द कर दी गई है.

अंतरिम सरकार में कानूनी सलाहकार (मंत्री) प्रोफेसर आसिफ नजरुल ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश को छात्रों की मांग का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने जिस तरह से फुल कोर्ट मीटिंग बुलाई थी वह पराजित और निरंकुश ताकतों के पक्ष में एक कदम लग रहा था. वहीं उन्होंने मुख्य न्यायाधीश को एक सम्माननीय व्यक्ति भी बताया.

यह भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बिहार के CM नीतीश कुमार ने अमन सहरावत को दी शुभकामनाएं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *