Advertisement

देशभर में लगातार बढ़ी कोविड टीकाकरण की रफ्तार, अब तक दी गई 53 करोड़ से ज्यादा कोविड-रोधी खुराक

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देशभर में कोविड टीकाकरण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। इसीलिए देश ने 53 करोड़ से कोविड रोधी टीके (anti covid vaccines) लगाकर नई उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि कल करीब 56 लाख टीके (covid vaccines) लगाए गए थे। जिसमें 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 30 लाख से अधिक लोगों को एंटी-कोविड वैक्सीन (anti covid vaccines) की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं, चार लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी वैक्सीन दी गई।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18 से 44 साल के आयुवर्ग में अब तक एक करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है। आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिसा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में इस आयुवर्ग के 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड बचाव की पहली डोज़ दी गई।

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कोविड-19 आपात्कालीन राहत दी

मालूम हो कि केन्‍द्र सरकार (central government) ने सभी राज्‍यों को कोविड-19 (COVID-19) आपात राहत और स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली (health system) के दूसरे चरण के पैकेज की 35 प्रतिशत की एक और किस्‍त जारी कर दी है। बता दें कि स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने बताया कि अभी तक पचास प्रतिशत धन जारी किया जा चुका है। जिससे राज्‍य (state) और जिला स्‍तर (district level) पर अनिवार्य गतिविधियां लागू की जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *