Advertisement

पीएम मोदी ने वाहन स्क्रैप नीति का किया शुभारंभ, देश के शहरों में प्रदूषण कम करने में मददगार

Share
Advertisement

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बताया है कि वाहन स्‍क्रैपिंग नीति (vehicle scrapping policy) भारत की विकास यात्रा में महत्‍वपूर्ण पड़ाव है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात (Gujarat) के गांधी नगर (Gandhi Nagar) में वीडियो कान्फ्रेंस (video conference) के माध्‍यम से राष्‍ट्रीय वाहन स्‍क्रैपिंग नीति (National Vehicle Scraping Policy) और साथ ही निवेशक सम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए बताया है।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बताया “स्‍क्रैपिंग पॉलिसी से पूरे देश में स्‍क्रैप से जुड़े सेक्‍टर को नई ऊर्जा मिलेगी, नई सुरक्षा मिलेगी। विशेष रूप से स्‍क्रैपिंग से जुड़े जो हमारे कामगार हैं, जो छोटे कारोबारी हैं, उनके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। इससे कामगारों को सुरक्षित माहौल मिलेगा। संगठित क्षेत्र के दूसरे कर्मचारियों जैसे लाभ भी उनको मिल पाएंगे। इतना ही नहीं, स्‍क्रैप का काम करने वाले छोटे कारोबारी ऑथोराइज्‍ड स्‍क्रैपिंग सेंटर्स के लिए कलेक्‍शन एजेंट्स का काम भी कर सकते हैं।”

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने बताया है कि इस व्‍यवस्‍था से वैज्ञानिक ढंग (scientific method) से अनुपयुक्‍त वाहन (unsuitable vehicle) को हटा दिए जाएगें। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा इससे अर्थव्‍यवस्‍था में भी तेज़ी आएगी। साथ ही उन्‍होंने बताया है कि वाहनों का प्रदूषण रहित (pollution free) और निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करना समय की आवश्यकता है।

देश के शहरों में प्रदूषण कम करने में मददगार है नई नीति

बता दें कि देश के प्रधानमंत्री ने बताया है कि नई नीति से करीब दस हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इसके अलावा इससे हजारों रोजगार भी उपलब्‍ध होंगे। पीएम मोदी ने यह भी बताया है कि “नई नीति देश के नगरों में प्रदूषण कम करने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारे संकल्‍प का प्रतीक है। हम स्‍थायी और पर्यावरण अनुकूल विकास की दिशा में प्रयास कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *