Advertisement

Coronavirus Third Wave : क्या इस महीने आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, जानिए

Share
Advertisement

नई दिल्लीः देश में जल्द ही कोविड-19 की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। आईआईटी हैदराबाद और कानपुर में मथुकुमल्ली विद्यासागर (Mathukumalli Vidyasagar) और मनिंद्र अग्रवाल (Manindra Agarwal) के नेतृत्व में शोधकर्ताओं के एक समूह ने भविष्यवाणी की है कि अगस्त में कोरोना के मामलों में वृद्धि से तीसरी लहर शुरू हो सकती है। इसके अलावा अक्टूबर में तीसरी लहर पीक पर पहुंच सकती है। जिससे रोजाना एक लाख मामले कोरोना के आ सकते हैं और अगर स्थिति बिगड़ती है तो रोजाना करीब डेढ़ लाख मामले सामने आ सकते हैं।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, तीसरी लहर के दूसरी लहर जितनी खतरनाक होने की संभावना कम है।बता दें कि दूसरी लहर की वजह से देश में रोजाना कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। मालूम हो कि केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा हैं। इसके अलावा तीसरी लहर के दौरान जितने मामले सामने आ रहे हैं वह अहम भूमिका निभा सकते हैं।

डेल्टा वेरिएंट के कारण मामलों में वृद्धि

मालूम हो कि कोविड की इस लहर के डर के बीच अब विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि डेल्टा वेरियंट से संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। यह चिकनपॉक्स की तरह आसानी से फैलता है। इंडियन Sars-CoV-2 जीनोमिक कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के अनुसार मई, जून और जुलाई में हर 10 कोविड -19 मामलों में से लगभग 8 मामले अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के थे.

10 राज्यों में अधिक मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय को मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 40,134 नए कोरोना केस आए और 422 संक्रमितों की जान चली गई है। केरल में सबसे ज्यादा 20,728 नए मामले सामने आए। जबकि केंद्र सरकार ने केरल, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर क्षेत्रों सहित 10 राज्यों को कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *