मिजोरम विधानसभा चुनाव: 101 साल के बुज़ुर्ग ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट
मिजोरम विधानसभा चुनाव जारी है. यहां एक ही चरण में मतदान होना है. 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. लोकतंत्र के पर्व पर मिजोरम में 101 साल के बुज़ुर्ग अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे.
मिजोरम में वोटर्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. दोपहर 1 बजे तक 52.73% मतदान हुआ है. ऐसे में महिला-पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर वोटिंग कर रहे हैं.
मिजोरम विधानसभा चुनाव: 101 वर्ष के बुज़ुर्ग ने 86 वर्षीय पत्नी के साथ डाला वोट
वोटिंग के दौरान अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 101 साल के बुज़ुर्ग पु. रुआल्हनुडाला अपनी 86 वर्षीय पत्नी पी. थंगलेइथलुआई के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने चंफाई साउथ सीट के एक पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया. इससे ये कहा जा सकता है कि मिजोरम में बच्चे-बुज़ुर्ग सभी बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं.
आइजोल दक्षिण 1 निर्वाचन क्षेत्र में वोट डालने पहुंची बुजुर्ग महिला
इसी तरह आइजोल दक्षिण 1 निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए एक बुजुर्ग महिला पहुंची.
11 लाख जनसंख्या वाले मिजोरम में इस बार 8.52 लाख लोग मतदान की शक्ति का उपयोग करेंगे. 4.13 लाख पुरुष और 4.39 लाख महिला इसमें हैं. 50 हजार 611 नवीनतम मतदाता हैं. राज्य में 1,276 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 30 केंद्र संवेदनशील हैं.