Advertisement

Dhirendra Shastri के खिलाफ शिकायत, साईं बाबा पर दिया आपत्तिजनक बयान, क्या है पूरा मामला?

Share
Advertisement

बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री कभी चमत्कार दिखाने को लेकर तो कभी अपने भाई की हरकत को लेकर सुर्खियों में रहे। अब भक्ति और श्रद्धा की बात करने वाले धीरेंद्र शास्त्री लाखों भक्तों के अराध्य शिरडी के साईं बाबा पर दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर फंसते दिख रहे हैं। इसको लेकर कई नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई है तथा उनके खिलाफ शिकायत भी की है।

Advertisement

बाबा ने दिया विवादित बयान

दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा एमपी के जबलपुर में 25 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस दौरान चर्चा करते हुए उन्होंने साईं बाबा को लेकर कई बातें कही थीं। धीरेंद्र शास्त्री ने साईं बाबा के बारे में कहा कि साईं, संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते। साईं बाबा की पूजा किए जाने पर भी आचार्य कहते हैं, ‘बोलना नहीं चाहता क्योंकि विवाद खड़ा हो सकता है, लेकिन बोलना भी जरूरी है कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता है। अगर हम शंकराचार्य जैसा गेटअप कर लें तो इससे हम शंकराचार्य तो नहीं बन जायेंगे। बागेश्वर सरकार ने आगे कहा की संत संत हैं और भगवान, भगवान हैं।” पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि आपकों बता दी की महाराष्ट्र में लाखों लोग हैं जो साईं बाबा को न सिर्फ भगवान मानते हैं बल्कि उनकी पूजा और अर्चना भी करते हैं।”

AIMIM सांसद ने की कार्रवाई की मांग

बाबा के बयान पर महाराष्ट्र में सियासत भी गरमाई हुई है। औरंगाबाद से AIMIM के सांसद इम्तियाज जलील आचार्य पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इम्तियाज जलील ने कहा कि “धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। हमारे देश में साईं बाबा के करोड़ों भक्त हैं। उनको लेकर किसी को भी इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। आए दिन ऐसे कई बाबा हैं जो अपने आपत्तिजनक बयान को लेकर चर्चा में बने रहते है।”

युवा सेना ने की शिकायत

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे भी पीछे नहीं है। बाबा के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत की गई है। पुलिस के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है। युवा सेना के नेता और आदित्य ठाकरे के करीबी और शिरडी के साईं संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने शिकायत की है। युवा सेना के लोगों ने कहा कि “बागेश्वर बाबा शिरडी साईं बाबा के भक्तों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें: MP News: धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन न होने से नाराज महिला ने किया सुसाइड! जानें क्या है पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *