Advertisement

MP News: धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन न होने से नाराज महिला ने किया सुसाइड! जानें क्या है पूरा मामला

Share
Advertisement

Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन न होने से जबलपुर की एक महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला इस बात से दुखी थी कि उसका पति उसे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में नहीं ले जा पाया था। अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़कर महिला ने मौत को गले लगा लिया। महिला के जाने के बाद उसका परिवार मातम में डूबा हुआ है। यहां बता दें कि जबलपुर में 25 से 31 मार्च तक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा आयोजित की गई थी। दरसअल, अधारताल थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी सुनील चौधरी ने बताया कि वह पत्नी, दो बच्चों और अपनी मां के साथ रहते हैं। बुजुर्ग मां को गंभीर बीमारी है और परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। वे जैसे-तैसे परिवार चलाते हैं और दोनों बच्चों को पढ़ा रहे हैं। साथ ही, अपनी बीमार मां का इलाज भी करवा रहे हैं।

Advertisement

मोबाइल पर रोज सुनती थी धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन

सुनील की पत्नी पल्लवी चौधरी रोज मोबाइल पर बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन सुनती थी और घर की समस्याओं को खत्म करने के लिए जो उपाय वह बताते थे, उनको मानती थी। वह बागेश्वर धाम के महंत की अंधभक्त थी। 27 मार्च को उसने अपने पति से जिद की थी कि उसे पनागर में होने वाली भागवत कथा में जाना है। इसी दिन सुनील अपनी बीमार मां का इलाज करवाने के लिए अस्पताल लेकर चला गया और डॉक्टर के ना मिलने की वजह से आने में देर हो गई। घर में प्रवचन के लिए जाने को तैयार पल्लवी ने सुनील की परिस्थिति को समझे बिना ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

नासमझी की वजह से उजड़ गया एक परिवार

अधारताल थाना के एएसआई अनिल कुमार के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद पति ने आस-पड़ोस के लोगों के साथ मिलकर घर का दरवाजा तोड़ा। पल्लवी को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देख उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची अधारताल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, कहा जा रहा है कि जरा सी नासमझी के कारण एक हंसता-खिलखिलाता परिवार उजड़ गया। इस तरह की अंधभक्ति जानलेवा साबित हुई।

ये भी पढ़े: दिग्विजय सिंह का तंज, ‘राजा महाराजा’ बिक गए, लेकिन एक भी आदिवासी विधायक नहीं बिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *