
जामनगर। अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा कर लिया है। जिसके बाद से वहां काफी अफरातफरी का माहौल है। शहर से लेकर एयरपोर्ट तक भगदड़ मच गई है। वहीं, हवाई अड्डे पर लोगों की बेतहाशा भीड़ उमड़ गई है। लोग देश छोड़ने की पुरजोर कोशिशों में हैं।ऐसे में एयरपोर्ट के कई वीडियो सामने आए जिसने दिल दहला दिया। लोग एयरपोर्ट पर दौड़ रहे है..कोई प्लेन पर लटक रहा है..मकसद सिर्फ एक की किसी तरह जान बचाई जाए।
वायुसेना के विमान से 120 सुरक्षित पहुंचे भारत
वहीं, इस बीच भारतीय दूतावास के अधिकारी समेत और नागरिकों को लेकर काबुल से रवाना हुआ भारतीय वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर पहुंच गया है। बता दें कि इस विमान से करीब 120 लोगों को सुरक्षित स्वदेश लाया गया है। सभी लोग अपने देश पहुंचकर बहुत खुश नजर आ रहे हैं।
अहम जानकारी ये है कि भारतीय राजदूत रूद्रेंद्र टंडन भी अब वतन वापस लौट आए हैं। ये विमान भारत के जामनगर में लैंड हुआ है।
बता दें कि भारतीय वायुसेना का C-17 विमान मंगलवार की सुबह काबुल से रवाना हुआ था। इसमें भारतीय दूतावास के कर्मचारी, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और कुछ भारतीय पत्रकारों शामिल थे जिसे वतन वापस लाया गया है।
विमान के जामनगर पहुंचने पर इसका स्वागत किया गया। अफगानिस्तान से वापस आए लोगों का माला पहनाकर स्वागत हुआ, वहीं बसों में बैठकर इन नागरिकों ने “भारत माता की जय” के नारे भी लगाए।
बीते दिन काबुल एयरपोर्ट पर हालातों के बिगड़ने के बाद विमानों का संचालन बंद हो गया था। लेकिन अब अमेरिकी सेना ने हालात पर काबू पा लिया है। अब विमान का संचालन भी शुरू हो गया है, इसी के बाद भारतीय विमान भी यहां से उड़ान भर पाया है।
इसके साथ ही बता दें कि भारतीय गृह मंत्रालय ने अब वीज़ा के नियमों में कुछ बदलाव किए है। साथ ही अफगानिस्तान से भारत आ रहे लोगों के लिए विशेष श्रेणी बनाई गई है, ताकि उन्हें वीज़ा लेने में किसी तरह की कोई समस्या ना आए।