अवकाश का आनंद लेने वाले नहीं कर सकते भारत का विकास, PM मोदी बोले- काम करने के लिए विजन की जरूरत

PM Modi in Karnataka
PM Modi in Karnataka: : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। सभी राजनीति दल अपना अपना प्रचार करने में जुटे है। जहां एक ओर भाजपा अपना काम विकास कार्यों का चिट्ठा लेकर लोगों के बीच जा रहे तो विपक्ष उनकी नाकामियों को गिनाने में लगा हुआ है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अप्रैल को कर्नाटक दौरे पर पहुंचें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के चुनावी दौरे पर पहुंचे हुए हैं। पीएम मोदी ने बागलकोट में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। उन्होने कहा कि 2024 का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा, इन चुनावों का लक्ष्य एक विकसित भारत, एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदलना है।
पीएम मोदी ने कहा कि यह आपका वोट ही है जो यह सब साकार करने में मदद कर सकता है. आज सुबह ही हमें एक दुखद खबर मिली है। संसद में मेरे साथी, भाजपा के वरिष्ठ नेता और सामाजिक न्याय के अग्रणी सिपाही श्रीनिवास प्रसाद अब हमारे बीच नहीं रहे। श्रीनिवास प्रसाद चामराजनगर, कर्नाटक से सांसद थे। वे जमीन से जुड़े नेता थे, सच्चे अर्थ में जन नेता थे। अपने इतने दशकों के सामाजिक जीवन में उन्होंने हर क्षण गरीबो, शोषितों, वंचितों की सेवा की। ईश्वर उन्हें सद्गति दे, उनके परिवार और समर्थकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव, भारत का भविष्य तय करने जा रहा है, ये चुनाव, विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है, ये चुनाव, आत्मनिर्भर भारत की सिद्धि का चुनाव है। उन्होने कहा कि अवकाश का आनंद लेने वाले भारत का विकास नहीं कर सकते, देश के लिए काम करने के लिए एक विजन की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी कर्नाटक और महाराष्ट्र में करेंगे ताबड़तोड़ रैली, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप