Advertisement

देश में आज मनाया जा रहा वायु सेना दिवस, भारतीय वायु सेना की स्थापना की नवासीं-वीं वर्षगांठ

Share
Advertisement

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) आज अपनी स्थापना की नवासीं-वीं वर्षगांठ मना रही है। पिछले आठ दशकों में, भारतीय वायु सेना ने तकनीकी प्रगति की है। इसके साथ ही देश के सामने किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पर्याप्त ताकत हासिल की है।

Advertisement

दरअसल, यह भारतीय नभ की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और साथ ही प्राकृतिक आपदाओं के समय में देश के लोगों की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है। वहीं, इस अहम मौके पर पारंपरिक रूप में गाजियाबाद स्थित वायु सेना केन्‍द्र हिंडन में कई विमानों ने शानदार हवाई प्रदर्शन किया।

मालूम हो कि इस मौके पर भव्‍य परेड और अलंकरण समारोह का आयोजित किया जा रहा है। वायु सेना अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी (Chief of Air Staff Air Chief Marshal Vivek Ram Choudhary) ने परेड का निरीक्षण किया।

बता दें कि हिंडन एयरबेस पर समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय वायु सेना प्रमुख ने बताया, किसी भी कीमत पर देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करना वायु सेना का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहना है कि कोविड महामारी के दौरान सौंपे गये कार्यों को पूरा करने में वायु सेना के प्रयास एक बड़ी उपलब्धि रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें