Advertisement

भारतीय वायु सेना की स्थापना की 89वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देशभर में आज भारतीय वायु सेना (Indian Air Force Day) की 89वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। दरअसल भारतीय वायु सेना दिवस हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिन साल 1932 में भारतीय वायु सेना (IAF) की स्थापना की वर्षगांठ का प्रतीक है।

Advertisement

इसके साथ ही अपनी स्थापना के बाद से भारतीय वायु सेना ने विभिन्न युद्धों और मिशनों (प्राकृतिक आपदाओं के दौरान मानवीय सहायता और आपदा राहत मिशन सहित) में भाग लिया है। वहीं, वायु सेना दिवस हिंडन एयरबेस (Hindon Air Base) पर भारतीय वायुसेना प्रमुख और तीनों सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मनाया जाता है।

इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के साथ साथ कई नेताओं ने भारतीय वायु सेना को बधाई दी है। साथ ही उनके साहस को सलाम भी किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने वायु सेना को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने वायु सेना को बधाई देते हुए कर ट्वीट कहा, ‘वायु सेना दिवस पर हमारे वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई। भारतीय वायु सेना साहस, परिश्रम और व्यावसायिकता का पर्याय है। उन्होंने चुनौतियों के दौरान देश की रक्षा करने और अपनी मानवीय भावना के माध्यम से खुद को प्रतिष्ठित किया है।’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वायु सेना को दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वायु सेना दिवस पर वायु योद्धाओं, दिग्गजों और उनके परिवारों को बधाई। राष्ट्र को भारतीय वायु सेना पर गर्व है जिसने शांति और युद्ध के दौरान बार-बार अपनी क्षमता और सामर्थ्य को साबित किया है। मुझे विश्वास है कि भारतीय वायुसेना उत्कृष्टता के अपने मानकों को बनाए रखना जारी रखेगी।’

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1446304092385468420?s=20

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना को दी बधाई

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने ट्विटर पर लिखा, ‘इस अदम्य बल की 89वीं वर्षगांठ पर सभी इंडियन एयर फोर्स कर्मियों। उनके परिवारों को बधाई। हमें चुनौतियों का पूरी तत्परता के साथ सामना करने और राष्ट्र की सेवा में दृढ़ रहने के लिए अपने वायु सैनिकों पर गर्व है।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वायु सेना को दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारतीय वायु सेना दिवस पर हम निस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा करने और इसकी अखंडता की रक्षा करने वाले अपने बहादुर वायु योद्धाओं को सलाम करते हैं। हमें अपनी वीरतापूर्ण वायुसेना के गौरवशाली इतिहास पर गर्व है। आप अपनी अद्वितीय भक्ति और प्रतिबद्धता से देशवासियों को प्रेरित करते रहें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *