Advertisement

विदेशी लोगों को 15 अक्टूबर से चार्टर्ड विमान से भारत आने के लिए मिलेगा पर्यटक वीजा, जानिए जारी की गई नई गाइडलाइंस

Share
Advertisement

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (corona virus) जैसी जानलेवा महामारी के दौरान जारी दिशा-निर्देशों के तहत सभी विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन अब कोरोना की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए उड़ानों पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है।

Advertisement

गृह मंत्रालय (home Ministry) ने अपने एक बयान में बताया है कि 15 नवंबर से सभी विदेशी पर्यटक आ सकते हैं जो चार्टड विमान या किसी अन्‍य विमान से भारत आना चाहते हैं। आगे गृह मंत्रालय ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोरोना (COVID19) दिशानिर्देश विदेशी पर्यटकों, एजेंटों और ठहरने के सभी स्थानों पर लागू होंगे।

जानकारी के मुताबिक पिछले साल विदेशियों को दिए गए सभी वीजा कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिए गए थे। इसके साथ ही केंद्र सरकार (central government) ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय उडानों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे।

इस संबंध में, कई देशों की सरकारों और पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों द्वारा भारत (India) आने के किए तमाम पर्यटकों को वीजा देने का अनुरोध किया गया था। जिसके चलते केंद सरकार (central government) ने कई पहलुओं पर विचार करने के बाद विदेशियों के लिए नए वीजा फिर से शुरू करने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *