National Voters Day: देशभर में आज मनाया जा रहा है मतदाता दिवस, जानें क्या है इसका उद्देश्य?

National Voters Day
Share

आज देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। मतदाता दिवस (National Voters Day 2022) को मनाने का सबसे बड़ा कारण लोगों को वोट के प्रति जागरूक करना है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी वोट का उपयोग करे।

Rajasthan Declared Government Holiday On Election Days - राजस्थान में मतदान  दिवस पर घोषित हुआ सरकारी अवकाश - Amar Ujala Hindi News Live

मतदाता दिवस को मनाने के कारण इसके अलावा निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) का मुख्य उद्देश्य था कि देश में सभी मतदाता केंद्र वाले इलाके में हर साल सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाए, जिनकी उम्र 1 जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी है।

national voters day 2021 january 25 know why is celebrated pcup | National  Voters Day 2021: मतदाता दिवस आज, जानें कब और क्यों हुई थी इसकी शुरुआत?

आपको बता दें भारत सरकार ने इस दिन को मनाने का ऐलान 25 जनवरी 2011 को चुनाव आयोग के स्थापना दिवस पर किया था, और तब से यह भारत में मनाया जाता है। इस प्रकार आज 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *