National Voters Day: देशभर में आज मनाया जा रहा है मतदाता दिवस, जानें क्या है इसका उद्देश्य?
आज देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। मतदाता दिवस (National Voters Day 2022) को मनाने का सबसे बड़ा कारण लोगों को वोट के प्रति जागरूक करना है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी वोट का उपयोग करे।
मतदाता दिवस को मनाने के कारण इसके अलावा निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) का मुख्य उद्देश्य था कि देश में सभी मतदाता केंद्र वाले इलाके में हर साल सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाए, जिनकी उम्र 1 जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी है।
आपको बता दें भारत सरकार ने इस दिन को मनाने का ऐलान 25 जनवरी 2011 को चुनाव आयोग के स्थापना दिवस पर किया था, और तब से यह भारत में मनाया जाता है। इस प्रकार आज 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।