नरसिम्हा राव ने कठिन समय में देश को बचाया: केसीआर
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की 102वीं जयंती पर उनकी सेवाओं और योगदान को याद किया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कठिन समय में देश को बचाया। केसीआर ने कहा कि राव द्वारा किये गये आर्थिक सुधारों के परिणाम आज देश की जनता के सामने हैं।
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राव की 102वीं जयंती पर उनकी सेवाओं को याद किया और उस दूरदर्शी की सराहना की जिसने अपनी दृढ़ता से भारत को दुनिया के शीर्ष देशों के सामने खड़ा करने की नींव रखी तथा राजनीति और शासन की अपनी शैली दिखाई। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लाल राव को कई सुधारों के साथ देश की महानता को बचाने का श्रेय दिया जाता है।
केसीआर ने कहा,“ उनकी सेवाओं का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है और राज्य सरकार उनकी महानता को पहचानने के लिए आधिकारिक तौर पर उनकी जयंती समारोह का आयोजन कर रही है। हम उनकी प्रेरणा से देश के विकास की दिशा में आगे बढ़ेंगे
ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने की मुख्यमंत्री KCR से मुलाकात, बोले-‘ आपके साथ से हमें ताकत मिली’