CM केजरीवाल ने की मुख्यमंत्री KCR से मुलाकात, बोले-‘ आपके साथ से हमें ताकत मिली’

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य आप नेता भी उनके साथ मौजूद रहे. इस बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल और केसीआर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिस देश का पीएम सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता है, देश के लोग न्याय के लिए कहां जाएंगे, पीएम कहते हैं कि मैं देश को नहीं मानता, अध्यादेश लाकर सारी पॅावर छीन ली. प्रधानमंत्री जी दिल्ली के लोगों को चैलेंज कर रहे हैं। वहां पर विधायक खरीद लेते हैं, सरकार गिरा देते हैं, या विधायक तोड़ देते हैं, या फिर गवर्नर का गलत इस्तेमाल करके सरकार को काम करने नहीं देते है। किसी भी राज्य में नॅान बीजेपी की सरकार आते ही ये सब कुछ करने में लग जाते हैं। जिस तरीके का माहौल बना रहे हैं, तो मुख्यमंत्री बनाने के लिए क्या जरूरत है।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा में बीजेपी के पास मैजोरिटी नहीं है, हम सभी लोग एकत्र हो गए तो इस बिल को हम राज्यसभा में गिरा देते हैं तो देश में 2024 के लिए मैसेज चला जाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सेवाओं के नियंत्रण से जुड़े केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी की लड़ाई में विपक्षी दलों का समर्थन मांगने के लिए उनसे मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें: ‘PM मोदी नहीं, केवल राष्ट्रपति करें नए संसद भवन का उद्घाटन’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने दिए ये 10 कारण