Nainital: कैंची धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, नीम करोली बाबा महाराज मंदिर में की पूजा-अर्चना

Nainital: कैंची धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, नीम करोली बाबा महाराज मंदिर में की पूजा-अर्चना

Share

Nainital: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरूवार को उत्तराखंड के कैंची धाम पहुंचे. जहां पर उन्होंने बाबा नीब करौली का पूजन-अर्चना की. स्थानीय युवतियों में मीरा तिवारी और भावना तिवारी का तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया।

उपराष्ट्रपति ने किए बाबा नीम करोली के दर्शन-पूजन

कैंची धाम में बृहस्पतिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कैंची मंदिर पहुंकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। उपराष्ट्रपति ने एक घंटे तक मंदिर में पूजा अर्चना कर बाबा का आर्शीवाद लिया। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा “मैं कैंची धाम में आकर अभिभूत हूं। ये देवभूमि है। भारत महापुरुषों की भूमि है। हाल के कालखंड में इन स्थानों का रख-रखाव उत्कृष्ट है. राष्ट्र को समर्पण की जो भावना है उसमें बढ़ोतरी हुई है। भारत की संस्कृति दुनिया में बेमिसाल है. G-20 में हमारा सिद्धांत दुनिया के समक्ष गया, ‘एक परिवार, एक भविष्य और एक पृथ्वी’…”

Nainital: बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक दिवसीय उत्तराखण्ड भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत हल्द्वानी कैंट स्थित हेलीपैड पहुंचे, जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत एवं अभिवादन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, एडीजी अमित सिन्हा, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।  

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: आज शाम थम जाएगा 7वें चरण का चुनाव प्रचार, 1 जून को होगा मतदान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *