नागपुर हिंसा पर सीएम ने कार्रवाई के दिए आदेश, AIMIM नेताओं ने शांति की अपील

Nagpur Violence :

नागपुर हिंसा पर सीएम ने कार्रवाई के दिए आदेश

Share

Nagpur Violence : महाराष्ट्र के नागपुर हिंसा पर वारिस पठान ने कहा कि हम ऐसी हर हिंसा की निंदा करते हैं। महाराष्ट्र सरकार को इस घटना की जांच करनी चाहिए कि ऐसी हिंसा क्यों हुई?

महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा पर एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने प्रतिक्रिया दी है। वारिस पठान ने कहा है कि नागपुर में हुई हिंसा का हम खंडन करते है। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। हम सरकार से मांग करते हैं जो भी इस हिंसा के लिए जिम्मेदार है उनके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई हो।

हम ऐसी हर हिंसा की निंदा करते हैं

वारिस पठान ने कहा हम ऐसी हर हिंसा की निंदा करते हैं। महाराष्ट्र सरकार को इस बात की जांच करनी चाहिए कि ऐसी हिंसा क्यों हुई। बीजेपी में कुछ लोग हैं जो नफरत फैलाते रहते हैं। हम कहते रहे हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बीजेपी 400 साल पुराने औरंगजेब का मुद्दा उठाकर लोगों का ध्यान भटका रही है।

हमें शांति बनाए रखनी है : इम्तियाज जलील

वहीं महाराष्ट्र एआईएमआईएम के अध्यक्ष इम्तियाज जलील की भी प्रतिक्रया आई है। इम्तियाज जलील ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया किसी भी कीमत पर चाहे कुछ भी हो जाए हमें शांति बनाए रखनी है।

दो समूहों के बीच हिंसक झड़प

बता दें कि संभाजीनगर में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को तोड़े जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच नागपुर में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई जिसमें पथराव और आगजनी हुई। वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस खुद पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है। सीएम ने पुलिस कमिश्नर को तनाव की स्थिति पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का आदेश दिया है।

बहुत ही निंदनीय है

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वीडियो जारी करके कहा नागपुर के महल इलाके में जो तनावपूर्ण स्थिति पैदा हुई वो बहुत ही निंदनीय है। कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की है। पुलिस पर भी पत्थर फेंके हैं जो बिल्कुल गलत है। मैं स्वयं पूरी घटनाओं पर नजर रखा हुआ हूं। मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस ने पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जो भी कड़े कदम उठाए जाने चाहिए उसे उठाया जाए और शांति बनाएं।

यह भी पढ़ें : हरियाणा बजट 2025-26: शिक्षा क्षेत्र में बड़े सुधार, छात्रवृत्ति से लेकर रिसर्च फंड तक बड़ी घोषणाएं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें