मुर्शिदाबाद हिंसा में पिता-पुत्र की हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या हैं नाम

Murshidabad violence : 

मुर्शिदाबाद हिंसा में पिता-पुत्र की हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

Share

Murshidabad violence : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ भड़की हिंसा के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। इस हिंसा के दौरान शमशेरगंज के जाफराबाद इलाके में एक बुजुर्ग और उनके बेटे की हत्या कर दी गई थी। अब इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने इसकी पुष्टि की।

कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम कालू नदाव और दिलदार नदाव हैं, जो आपस में सगे भाई हैं। कालू नदाव बीरभूम जिले के मुरारई इलाके का रहने वाला है, जबकि दिलदार नदाव मुर्शिदाबाद के सुती थाना क्षेत्र के झिकरी गांव का निवासी है, जो बांग्लादेश सीमा के निकट स्थित है। पुलिस का दावा है कि ये दोनों हरगोविंद दास (74) और उनके पुत्र चंदन दास (40) की हत्या में सीधे तौर पर शामिल थे।

कैसे हुई थी पिता पुत्र की हत्या?

14 अप्रैल को हुई इस वारदात में उपद्रवियों ने हरगोविंद दास के घर पर अचानक हमला कर दिया था। जब उनका बेटा चंदन उन्हें बचाने पहुंचा, तो हमलावरों ने उस पर भी धारदार हथियारों से वार किया। पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पूरे इलाके में दहशत का कारण बनी।

सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी

एडीजी सुप्रतिम सरकार ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अब तक 1,093 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की गई है और उन पर नजर रखी जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व शांति भंग न कर सके।

अब कैसे हैं मुर्शिदाबाद के हालात?

मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन काननू को लेकर हिंसा की किसी घटना को रोकने के लिए जंगीपुर, धुलियान, सुती और शमशेरगंज में BSF, CRPF, राज्य सशस्त्र पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि बीके 48 घंटे में इलाके में हिंसा की कोई नयी घटना नहीं हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, दंगा प्रभावित इलाकों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

यह भी पढ़ें : कौन है शेख रशीद, जिस पर CSK ने अश्विन और कॉनवे से ज्यादा भरोसा जताया, जानें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें