Shamli: पत्नी ने अपने प्रेमी और अन्य के साथ मिलकर किया पति का कत्ल

Murder of Husband

Murder of Husband

Share

Murder of Husband: शामली में एक महिला ने अवैध संबंधों का विरोध करने पर अपने प्रेमी व उसके चार अन्य साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए पत्नी समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया गया कि आरोपियों ने पहले दंपति को सहारनपुर बुलाया और वही नशीला पदार्थ खिलाकर, गला दबाकर उसकी हत्या की। शव शामली के जंगल में फेंक कर फरार हो गए थे।

Murder of Husband: जंगल में मिला था शव

यह सनसनीखेज खुलासा जनपद शामली के थाना भवन क्षेत्र का है। क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद निवासी इफ्तिखार का शव शनिवार को संदिग्ध अवस्था में जंगल में पड़ा मिला था। शव के पास से ही मृतक की बाइक भी पुलिस ने बरामद की थी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते इसकी जांच की। इस दौरान पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सहायता भी ली और घटना का खुलासा कर दिया।

पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने बताया कि इफ्तिखार का कत्ल करने वाली उसी की ही पत्नी जाकिया थी, जिसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो पहले जाकिया ना-नुकुर करती रही, लेकिन पुलिस के आगे उसकी एक न चली और जैसे ही जाकिया ने पुलिस के सामने बोलना शुरू किया तो पुलिस भी अवाक रह गई.

पत्नी के अवैध प्रेम संबंध का विरोध करता था पति

एसपी शामली अभिषेक कुमार झा ने बताया कि मृतक इफ्तिखार की पत्नी जाकिया के सहारनपुर के कस्बा ननोता निवासी अबरार के साथ प्रेम संबंध थे. जिसका विरोध उसका पति इफ्तिखार करता था. जाकिया ने अवैध संबंधों में बाधक बने पति इफ्तिखार को रास्ते से हटाने की ठान ली. उसने इस हत्याकांड में अपने प्रेमी अबरार के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया. पहले जाकिया इफ्तिखार को लेकर प्लानिंग के तहत जनपद सहारनपुर के कस्बा ननोता पहुंची.

पहले पति को किया बेहोश, फिर दबाया गला

वहां उसने अपने पति को धोखे से चाय में चार नशे की गोलियां खिलाई. जिसके कुछ देर बाद इफ्तिखार बेहोश हो गया तो अबरार उसके दो भाइयों शोएब व ओवेश ने रस्सी के टुकड़े से इफ्तिखार का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. जब आरोपी इफ्तिखार का गला घोट रहे थे तो उसकी पत्नी जाकिया मौके पर ही खड़ी रही. हत्या करने के बाद शव को छिपाने के लिए अपने एक अन्य साथी को फोन किया और उनकी स्विफ्ट कार में शव को लेकर सहारनपुर से शामली आ गए। जंगलों में मृतक को फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने सर्विलांस व मुखबिर के माध्यम से इस घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्टः उमंग अग्रवाल, संवाददाता, शामली, उत्तरप्रदेश

ये भी पढ़ें: राम मंदिर पर बीजेपी की कल बड़ी मीटिंग, हर प्रदेश से दो पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *