Advertisement

राम मंदिर पर बीजेपी की कल बड़ी मीटिंग, हर प्रदेश से दो पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

Share
Advertisement

New Delhi : उत्तर प्रदेश केअयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसको लेकर देशभर में उत्साह का माहौल बना हुआ है। रामभक्त इस क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में राम मंदिर पर बैठक करेगी। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। हर प्रदेश से 2 पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Advertisement

पीएम मोदी 22 जनवरी को जाएंगे अयोध्या

सनद रहे कि पीएम मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएंगे। इससे पहले भाजपा बड़े स्तर पर देशभर में राम मंदिर के जन जागरण को लेकर बड़े कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रही है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष देश में आम चुनाव होने हैं और भाजपा और पीएम मोदी तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।

30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा किया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान उन्होंने अयोध्या को महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या धाम जंक्शन की सौगात दी थी। पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान उज्जवला के 10 करोड़वें लाभार्थी के घर भी गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में 8 किमी लंबा रोड़ शो भी किया था।

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की रस्म आगामी 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी। राम मंदिर का निर्माण करा रही संस्था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी।

यह भी पढ़ें – ‘जन मन सर्वेक्षण’ के जरिए पीएम मोदी जानेंगे जनता का मूड, देश की उपलब्धियों पर मांगी राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *