Bihar : परिजनों का आरोप, गुमशुदगी दर्ज कराने गए तो पुलिस ने भगाया, अब मिला डॉक्टर का शव

Murder in Nalanda

विलाप करते परिजन

Share

Murder in Nalanda : नालंदा के अस्थावां थाना इलाके के चुलहारी गांव में आरएमपी डॉक्टर की ईंट पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गई. परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि जब वह डॉक्टर की गुमशुदगी के बारे में बताने पुलिस के पास गए तो उन्हें फटकार कर भगा दिया गया. परिजनों का कहना है कि यदि समय से पुलिस एक्शन लेती तो शायद डॉक्टर की हत्या न होती.

चुलहारी गांव में आरएमपी डॉक्टर की हत्या से सनसनी है. परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि सूचना देने के बाद यदि पुलिस सहयोग करती तो आज उसकी हत्या नहीं होती।  युवक अपने पिता के साथ गांव में ही प्रैक्टिशनर के रूप में आरएमपी का काम करता था. मृतक की पहचान राजेश कुमार गिरि के पुत्र समान गिरि(24) के रूप में हुई है।

मृतक के भाई अमन गिरि ने बताया कि वह बुधवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव मरीज को देखने गया था। करीब एक घंटा बाद मरीज देखकर लौट रहा था. इसी दौरान गांव के रास्ते में अपहरण या लूटपाट की नीयत से बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. आशंका जाहिर की कि शायद उसने बदमाशों को पहचान लिया होगा। इस कारण उसकी हत्या कर शव को घर से करीब 100 मीटर दूरी पर फेंक कर बदमाश फरार हो गए.

भाई का आरोप है कि जब भाई 11 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो 12 बजे रात में सूचना और आवेदन देने थाना पहुंचे थे। थाना में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने डांट फटकार के बाद सुबह आने को कहा। सुबह 3 बजे परिवार और रिश्तेदार के साथ जब थाना पहुंचे तो थाने में मौजूद पदाधिकारी ने गाली गलौज करते हुए सभी को भगा दिया। इसी दौरान जब परिवार वाले घर लौट रहे थे तो रास्ते में उसकी बाइक गिरी देखी। आसपास खोजबीन करने के बाद झाड़ियों में उसका शव पड़ा था।

थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई है। हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। परिजन द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है. जो भी दोषी होंगे उन पर पदाधिकारी के दिशा-निर्देश के बाद कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट : आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें : पशुपति पारस की BJP को चेतावनी, बोले… ‘हमने नहीं बदली बफादारी, अगर नहीं मिला उचित सम्मान तो…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *