पशुपति पारस की BJP को चेतावनी, बोले… ‘हमने नहीं बदली बफादारी, अगर नहीं मिला उचित सम्मान तो…’

Pashupati Paras to BJP

Pashupati Paras

Share

Pashupati Paras to BJP : एनडीए की घटक दल राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने बीजेपी के खिलाफ अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की है. वहीं उन्होंने आगामी उपचुनाव में एनडीए की ओर से एक सीट पर चुनाव लड़ने की भी मांग की है. पशुपति पारस ने चेतावनी दी है कि अगर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला तो बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी में विभाजन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय आस्तित्व में आयी थी. पशुपति पारस ने कहा हालांकि लोकसभा चुनाव में हमें बुरा लगा, लेकिन हमने अपनी वफादारी नहीं बदली. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे समझेंगे और अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में हमें उचित प्रतिनिधित्व देंगे.

पशुपति पारस ने यह भी कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को उचित सम्मान नहीं मिला तो उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि रालोजपा, एनडीए की ओर से उन चार विधानसभा सीट में से एक पर चुनाव लड़ना चाहेगी, जहां उपचुनाव होने वाले हैं. ये सीटें संबंधित विधायकों के लोकसभा में निर्वाचित होने के बाद खाली हो गई हैं.

बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. अब उससे पहले पशुपित पारस एक्टिव हो गए हैं. प्रदेश के आरएलजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष पहुंचे थे. इसके अलावा बैठक में पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी पहुंचे थे.

रिपोर्ट : संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें : UP : झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने दो बहनों के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िताओं के परिजनों ने लगाया आरोप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *