Mumbai Fire Broke Out : प्रभादेवी में एक सब-स्टेशन पर लगी भयंकर आग,दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Share

महाराष्ट्र के मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रभादेवी इलाके में अचानक से एक सब-स्टेशन पर भयंकर आग लग गई है।(Mumbai Major Fire Broke Out at prabhadevi sub-station) सूचना मिलते ही तुरंत घटना स्थल पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद हैं और जांच जारी है कि कोई फंसा तो नहीं है या किसी की जान को हताहत तो नहीं हुई ना पूरी जानकारी की अभी प्रतिक्षा की जा रही है।

आग प्रभादेवी में समाना प्रेस के सामने नागेट बिल्डिंग में दोपहर 2:54 बजे लगी और दोपहर 3:13 बजे बुझा दी गई।

आग बेस्ट इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन के तेल ट्रांसफार्मर तक ही सीमित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *