जब तक सम्राट मुरेठा नहीं खोलते तब तक एनडीए में सब ठीक नहीं- मुकेश सहनी
Mukesh Sehani to NDA: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी से बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि आज जो प्रदेश की राजनीति में स्थिति दिख रही है, उसमे बहुत जल्द फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी जब तक अपना मुरेठा नहीं खोलते हैं तब तक एनडीए में हालत ठीक नहीं समझे जा सकते।
‘एक विचारधारा के साथ काम करें राजनीतिक दल’
उन्होंने कहा एनडीए में लड़ाई है। तभी अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो सका। जोड़ तोड़ की राजनीति के बदले राजनीतिक दलों को एक विचारधारा के साथ काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में 400 पार, तब उन्हें नीतीश कुमार की जरूरत क्यों पड़ी। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि भाजपा को 400 सीट क्या 200 भी नहीं आ रही है।
‘बीजेपी को अभी और साथियों की जरूरत’
उन्होंने कहा कि भाजपा को अभी और कई साथी की जरूरत पड़ेगी। हमारी पार्टी अकेले नहीं बल्कि किसी न किसी गठबंधन के साथ ही चुनाव लडेगी। पार्टी जल्द इसका खुलासा करेगी। पार्टी का उद्देश्य निषाद समाज का कल्याण और आरक्षण दिलाना है, जो गठबंधन इस स्टैंड के साथ होगा, हमारी पार्टी उसके साथ जाएगी। सहनी ने साफ लहजे में कहा कि बिहार में बड़ा बदलाव हुआ है लेकिन अभी बहुत कुछ बाकी है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: ललन सिंह का राहुल पर तीखा वार, बोले… आप पप्पू हैं, पप्पू ही रहेंगे…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”