खेलबड़ी ख़बर

‘हर साल मैदान पर लौटना एक चैलेंज की तरह…’, टॉस के वक्त बोले धोनी

MS Dhoni Statement : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच हो रहा है, जब टॉस हुआ तो धोनी ने सीधे तौर पर संन्यास को लेकर कुछ कहा नहीं है, लेकिन एक संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि ‘हर साल मैदान पर लौटना एक चैलेंज की तरह है.

धोनी ने कहा कि अभी उनका शरीर चल रहा है. हर साल एक नया चैलेंज सामने होता है और इसे बनाए रखने के लिए काफी मेंटेनेंस की जरूरत होती है. धोनी ने आगे कहा कि जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलता था, तब मुझे ज्यादा परेशानी नहीं होती थी.

ये आईपीएल का 66वां मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इस आईपीएल का 66वां मुकाबला हो रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और धोनी ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टॉस के समय पिच और मौसम के बारे में बात हो रही थी इसके बाद अपनी टीम की स्थिति के बारे बताया.

एमएस धोनी इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. आईपीएल 2025, जब शुरू हुआ, टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ संभाल रहे थे, लेकिन आईपीएल 2025 के बीच में ऋतुराज चोटिल हो गए. धोनी को टीम की कमान अपने हाथों में लेनी पड़ी. गायकवाड़ आईपीएल के अगले सीजन में भी सीएसके की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं, धोनी की बात करें तो माना जा रहा है कि कप्तानी संभालते हुए धोनी का आखिरी मैच हो सकता है.

दरअसल. बताते चलें कि अगले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी खेलेंगे या नहीं, इस पर धोनी का कोई बयान नहीं आया है. इस को लेकर धोनी हमेशा करते नजर आए हैं कि अभी इस पर कुछ भी करना ठीक नहीं होगा. ये उस पर निर्भर करेगा कि आपका शरीर कैसे रिएक्ट करेगा.

यह भी पढ़ें : राज्यभर में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन, कई मामलों का हुआ निपटारा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button