MP News: आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार, इन एक्टस के तहत होगी कार्रवाई

Share

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी मजदूर के ऊपर पेशाब करने के मामले में आरोपी मध्य प्रदेश पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को अरेस्ट किया है। इससे पहले उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 294,504 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जानकारी के मुताबिक, रात को 2 बजे आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, वो चाहे जिस पार्टी का हो, एक्शन लिया जाएगा। उधर, सीधी घटना पर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह अमानवीय कृत्य हैं, आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

दरअसल, एक आदिवासी मजदूर के ऊपर शख्स ने पेशाब कर दिया था, जिसके बाद खूब हंगामा बरपा। इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले में आरोपी के खिलाफ एनएसए लगाने का भी निर्देश दिया है। वहीं, विपक्ष ने इस मामले में सूबे की बीजेपी सरकार को जमकर घेरा।

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: पकड़ा गया 21,000 का इनामी ‘मोस्ट वॉन्टेड’ लंगूर, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *