MP News: BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच,कमलनाथ ने राहुल गांधी के लिए जारी किया यह संदेश

MP News
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश ( MP News ) के पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर बीते कई दिनों से कांग्रेस पार्टी का हाथ और साथ छोड़ देने की अटकलें लगातार जारी थी। अब इन अटकलों पर खुद कमलनाथ ने ही विराम लगाने का काम किया है। मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने से पूर्व राहुल गांधी के लिए पत्र उनकी ओर से जारी किया गया है।
राहुल गांधी के लिए लिखा पत्र
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने लिखा कि मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की आगवनी के लिए उत्साहित हैं। उन्होनें लिखा कि अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ हम सबके नेता श्री राहुल गांधी जी पूरे देश में सड़कों पर उतरकर एक निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं।
कार्यकर्ताओं से किया आग्रह
उन्होनें आगे लिखा कि मैं मध्यप्रदेश की जनता और कांग्रेस के जाँबाज़ कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर राहुल गांधी जी का संबल और साहस बनें। हम और आप मिलकर अन्याय के ख़िलाफ़ जारी इस महाअभियान को अंजाम तक पहुँचायेंगे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप