Goa Assembly Elections 2022: महा विकास अघाड़ी में दरार- कांग्रेस से नाराज़ हैं शिवसेना-NCP ?

ANI
महाराष्ट्र में महाअघाड़ी की सरकार चला रही तीनों पार्टियां गोवा में साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेंगी। आगामी गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर एनसीपी और शिवसेना चुनाव नहीं लडे़ंगे।
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि गोवा विधानसभा चुनाव साथ लड़ने को लेकर कांग्रेस को प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन कांग्रेस की ओर से इस संदर्भ में कोई जवाब नहीं आया।
पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, गोवा विधानसभा चुनाव एनसीपी और शिवसेना साथ मिलकर लड़ेंगे लेकिन सभी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारेंगे। उम्मीदवारों की पहली सूची गुरुवार को जारी की जाएगी।
उधर बुधवार को दिन में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा की थी और महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार की तरह तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी लेकिन कांग्रेस नेताओं को लगता है कि वो खुद के दम पर बहुमत हासिल कर सकते हैं।
वहीं कांग्रेस की ओर से महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि गठबंधन का फैसला हाईकमान का होता है। महाराष्ट्र में बीजेपी को रोकने के लिए सोनिया गांधी ने ही मदद की थी। उन्होंने कहा कि “बाक़ी राज्यों में कांग्रेस की स्थिति अच्छी है तो इसलिए उन्हें (शिवसेना और एनसीपी) साथ लेने की ज़रूरत नहीं है।