MP Election: I.N.D.I. गठबंधन को बड़ा झटका, मीरा यादव का नामांकन निरस्त, ये है वजह ?  

Meera Yadav

Meera Yadav

Share

MP Election: इंडिया गठबंधन को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। खजुराहो लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की एकमात्र उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन निरस्त हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं होने और वोटर लिस्ट की प्रमाणित कॉपी नहीं होने के कारण पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने नामांकन निरस्त किया है। हालांकि इसकी अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दें खजुराहो लोकसभा सीट कांग्रेस ने सपा के लिए छोड़ी थी। मीरा यादव का मुकाबला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से होना है।  

भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा से है मुकाबला

गठबंधन के चलते कांग्रेस ने यह सीट समाजवादी पार्टी (सपा) को दी थी, इस कारण यहां किसी प्रत्याशी को नहीं उतारा गया था। अगर, मीरा यादव का नामांकन निरस्त होता है तो बड़ी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी भाजपा के वीडी शर्मा के सामने नहीं होगा। हालांकि, सभा के अलावा करीब 15 अन्य प्रत्याशियों ने खजुराहो सीट से नामांकन दाखिल किया है। 

1 अप्रैल को सपा ने दिया था टिकट

समाजवादी पार्टी ने 1 अप्रैल को खजुराहो लोकसभा सीट के प्रत्याशी में बदलाव किया था। पहले सपा ने मनोज यादव को उम्मीदवार बनाया था लेकिन 2 दिन के अंदर ही सपा ने मनोज यादव की जगह पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव को टिकट दे दिया। वहीं मनोज यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।

कौन हैं मीरा यादव? 

मीरा यादव निवाड़ी की पूर्व विधायक हैं। उनके पति दीप नारायण सिंह यादव भी एमपी में सपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे चुके हैं। वह 2007 से 2017 तक यूपी के झांसी जिले की गरौठा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- MP Election: नामांकन भरने चिल्लर लेकर पहुंचा प्रत्याशी, गिनने बैठे कर्मचारी ने पकड़ लिया सिर !

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *