Advertisement

MP Election: नामांकन भरने चिल्लर लेकर पहुंचा प्रत्याशी, गिनने बैठे कर्मचारी ने पकड़ लिया सिर !

Betul

Betul

Share
Advertisement

MP Election: लोकसभा चुनाव के पहले फेज का नामांकन शुरू हो गया है। पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इस कड़ी में मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अनोखा नजारा देखने को मिला है। बैतूल में गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन था। इस दौरान एक निर्दलीय प्रत्याशी एक दो रुपए के चिल्लर लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा गया। ये देख मौके पर मौजूद कर्मचारी हक्के बक्के रह गए।

Advertisement

MP Election: चिल्लर गिनने बैठे कर्मचारियों के छूटे पसीने

निर्वाचन कार्यालय नामांकन जमा करने पहुंचे प्रत्याशी का नाम बारस्कर सुभाष कोरकू है। जिन्होंने नामांकन जमा होने के आखिरी दिन अपना पर्चा जमा किया। चिल्लर में जमानत राशि लेकर पहुंचे सुभाष को देख निर्वाचन कार्यालय में मौजूद कर्मचारी भी हैरान हो गए। मौके पर मौजूद कर्मचारियों के गिनते गिनते पसीने छूटने लगे और वो सिर पकड़कर बैठ गए। हालांकि वे प्रत्यासी से मना भी नहीं कर सकते थे। क्योंकि चिल्लर भी तो भारतीय मुद्रा है।

लोगों से मांगकर जुटाई थी राशि

नामांकन जमा करने पहुंचे सुभाष पेशे से मजदूरी का काम करते हैं। मजदूरी के अलावा खेती करके जीवन यापन करते हैं। नामांकन जमा करने के लिए लगने वाली जमानत राशि सुभाष के पास नहीं थी तो उन्होंने फैसला किया कि वो लोगो से सहायता लेंगे और उन्होंने फिर राशि एकत्रित की। 9200 की चिल्लर में एक, दो, पांच, दस और बीस के सिक्के शामिल थे। इसके साथ ही 3300 रुपये नोट भी थे।

विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं सुभाष

सुभाष बताते हैं कि वे इसके पहले घोड़ाडोंगरी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और मैं अपनी मोटरसाइकिल से ही प्रचार किया करते हैं। वे पहले पंचायत का, विधानसभा का और अब लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। चिल्लर लेकर नामांकन दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी बारस्कर सुभाष कोरकू बताते हैं कि 12500 रुपये जमानत राशि लोगों के सहयोग से एकत्रित करके लेकर आया था। इसमें 9200 के सिक्के थे इसमें एक दो पांच 10 और ₹20 के सिक्के थे 3300 नोट में थे।

ये भी पढ़ें;- कौन हैं शशांक सिंह? जिन्हें ऑक्शन में खरीदकर पछता रही थीं प्रीति जिंटा, अब थ्रिलर मैच में पटल दी बाजी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *