Advertisement

कौन हैं शशांक सिंह? जिन्हें ऑक्शन में खरीदकर पछता रही थीं प्रीति जिंटा, अब थ्रिलर मैच में पटल दी बाजी

Shashank Singh

Shashank Singh

Share
Advertisement

Shashank Singh: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स से आखिरी ओवर में जीत जबड़े से छीन ली। IPL के इस थ्र‍िलर मैच को पंजाब ने 1 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से अपने नाम कर लिया।  पंजाब की इस जीत के हीरो शशांक सिंह रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर गुजरात को उसके घरेलू मैदान पर चारों खाने चित कर दिया। इस टूर्नामेंट में यह पंजाब किंग्स की दूसरी जीत है। 

Advertisement

गलती से बने थे पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा

शशांक सिंह का बल्ला अहमदाबाद के मैदान पर तब बोला जब पंजाब के कप्तान शिखर धवन और धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो फ्लॉप साबित हुए। इस परिस्थिति में अनकैप्ड खिलाड़ी ने जोरदार जड़ा और टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई। दिलचस्प बात यह है कि शशांक वही बल्लेबाज हैं जिन्हें आईपीएल की नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स ने गलती से खरीद लिया था। आईपीएल की नीलामी के दौरान टीम की मालकिन प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने उन्हें वापस करने की मांग की थी। दरअसल, 32 वर्षीय खिलाड़ी को पंजाब ने उनके बेस प्राइस पर ही टीम का हिस्सा बनाया था। नीलामी में एक और शशांक थे जिनकी उम्र 19 वर्ष थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने भूल से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बना लिया। बाद में इस पर विवाद हुआ, लेकिन अब शशांक ने अपनी जबरदस्त पारी से टीम मैनेजमेंट को मुंहतोड़ जवाब दिया। 

शशांक ने लगाया तूफानी अर्धशतक

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए थे। बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। फिर मैदान पर उतरे शशांक सिंह। शशांक अंगद की तरह गुजरात के सामने क्रीज पर डट गए और टीम को जीत दिलाकर लौटे। इस दौरान उन्होंने 29 गेंदों पर 210.34 के स्ट्राइक रेट से छह चौके और चार छक्के लगाकर 61 रनों की तूफानी नाबाद पारी खेली। शशांक का इस मैच में आशुतोष ने खूब साथ दिया और उन्होंने 17 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:- Election 2024: PM मोदी आज चूरू और झुंझुनू में भरेंगे हुंकार, जनता को करेंगे संबोधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *