MP Assembly Elections Result पूर्व CM कमलनाथ का बयान हो रहा वायरल, अखिलेश यादव के खिलाफ था बयान

MP Assembly Elections Result Kamalnath statement on akhilesh yadav viral on social media news in hindi
Share

MP Assembly Elections Result

रविवार 3 दिसंबर जिसका इंतजार सभी को था वो दिन आज आ गया है। चार राज्यों के परिणाम(MP Assembly Elections Result) की घोषणा आज की जा रही है। रूझानो पर गौर किया जाए तो अब तक बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बढ़त बना रखी है. मध्य प्रदेश, राजस्थान में कांग्रेस काफी पीछे चल रही है। इस समय सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

अखिलेश यादव के खिलाफ दिया था बयान

चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान कमलनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर एक बयान जारी किया था। यह उस समय का वीडियो है जब समाजवादी पार्टी ने कुछ सीटों की मांग की थी। इस मांग को लेकर तमाम विपक्षी दलों के नेताओ की प्रतिक्रिया सामने आई थी। लेकिन इस बीच पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान इस समय काफी वायरल हो रहा है।

क्या कहा था कमलनाथ का बयान

दरअसल कुछ पत्रकारों द्वारा अखिलेश यादव के प्रति पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल किए गए थे। जिसपर उन्होनें इस सवाल को किनारा करते हुए कहा था कि छोड़ो भाई अखिलेश-वखिलेश को अब उनका यह बयान इस समय सोशल मीडिया की गलियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सपा ने लगाए आरोप

इस बयान के बाद सियासी गलियारों में जमकर बवाल सामने आया था। अखिलेश यादव की पार्टी के नेताओं ने भी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसी दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी पर कई आरोप भी लगाए थे। इसी दौरान अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रया स्वरुप कहा कि अगर एमपी में कांग्रेस ऐसे करेगी तो हम भी यूपी में उन्हें सीटें देने से पहले सोच विचार करेंगे। हालांकि इसके बाद मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने उन सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए थे जिनपर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रखी थी। वहीं पूर्व में दिया गया बयान इस समय खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े:TMKOC Trolling फैंस का फूटा गुस्सा, BoycottTMKOC कर रहा ट्रेंड

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *