Rajasthan politics: राजस्थान में Congress को मिलेगा बड़ा झटका, आदिवासी नेता की BJP में होगी एंट्री!

congress-mla-mahendrajeet-singh-malviya-join-bjp-news-in-hindi
Rajasthan politics: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के बड़े आदिवासी नेता और विधायक महेंद्रजीत मालवीय बीजेपी के संपर्क में हैं और वे कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। क्योंकि महेंद्रजीत मालवीय अगर पार्टी छोड़ते हैं तो लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को यह बड़ा झटका होगा। वहीं कहा जा रहा है कि वे सोनिया गांधी के नामांकन में भी शामिल नहीं हुए थे।
कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं मालवीय
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। जो मालवीय वर्तमान में बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। और दक्षिणी राजस्थान के एक आदिवासी नेता के रूप में उनकी अलग पहचान है। और यहां पर भाजपा को कांग्रेस की तुलना में मजबूत माना जाता है।
कांग्रेस के बड़े आदिवासी नेता माने जाते हैं मालवीय
कहा जाता है कि बागीदौरा विधानसभा सीट मेवाड़ क्षेत्र का हिस्सा है। जो 4 अगस्त को जिलों के पुनर्गठन से पहले बड़े पैमाने पर भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर के पुराने जिलों तक फैली हुई है। बता दें, कि मालवीय पहली बार 2008 में जनता पार्टी को हराकर विधायक बने थे। 2013 में मजबूत सत्ता विरोधी लहर के बावजूद जब कांग्रेस सिर्फ 21 सीटों पर सिमट गई थी, तब मालवीय ने भाजपा के खेमराज गरासिया को हराकर अपनी सीट बरकरार रखी थी। साथ ही उन्होंने 2018 में गरासिया को फिर से हरा दिया।
2020 में हुई थी सियासी खेला
गौरतलब है कि साल 2020 में टोंक विधायक सचिन पायलट और उनके वफादार विधायकों के समूह द्वारा उस अशोक गहलोत सरकार को गिराने के प्रयास के संबंध में दर्ज एक प्राथमिकी में मालवीय का नाम सामने आया था। वहीं यह मामला उस साल के राजनीतिक संकट के दौरान लीक हुए कथित ऑडियो क्लिप से संबंधित है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर