MotoGP Bharat: भारत में R3 और MT-03 को 350cc सेगमेंट में उतारेगी कंपनी, जल्द हो सकती है लॉन्च
यामाहा ने भारतीय बाजार में अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स R3 और MT03 से पर्दा उठा लिया है। ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित मोटोजीपी भारत कार्यक्रम का फायदा उठाते हुए, यामाहा ने रेसिंग ब्लू ब्रांड के तहत अपने स्पोर्ट्स बाइक्स से पर्दा हटाया।
बता दें कि देश में पहली बार मोटोजीपी भारत रेस या ग्रैंड प्रिक्स ऑफ इंडिया का आयोजन हो रहा है और भारत इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने वाला 31वां देश बन गया है। इंडिया ग्रैंड प्रिक्स का आज दूसरा दिन है। 22 से शुरू हुआ यह कार्यक्रम बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के 5.14 किलोमीटर लंबे रेसिंग ट्रैक में 24 सितंबर तक चलेगा।
आपको बता दें यामाहा की इन दोनों बाइक में 321 cc का सामान इंजन मिलता है, जोकि पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। जो 42hp की पावर और 29.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच को जोड़ा गया है।
बता दें दोनों में बाइक्स में ऑल-एलईडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलाव कुछ कॉस्मेटिक चेंज देखने को मिलते हैं। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो, इसके अगले पहिये पर यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पिछले पर मोनो-शॉक यूनिट दी गयी है और ब्रेकिंग के लिए ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मौजूद है।
R3 अपने नेकेड वर्जन MT-03 की तुलना में थोड़ा भारी है। इसका वजन 169 kg है। दोनों बाइकों को 3 लाख रुपए के एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने पर R3 इंडियन मार्केट में कावासाकी निंजा 300 और KTM RC 390 को टक्कर देगी। दूसरी ओर, MT-03 का मुकाबला KTM Duke 390 और हाल ही में लॉन्च हुई अपाचे RTR 310 से होगा।
ये भी पढ़ें: Up: जुआ खेलते हुए 52 पत्ती व लगभग 32000 हजार के साथ आठ गिरफ्तार, जुआ खेलते हुए जुआरियों का वीडियो वायरल