Up: जुआ खेलते हुए 52 पत्ती व लगभग 32000 हजार के साथ आठ गिरफ्तार, जुआ खेलते हुए जुआरियों का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बांदा में हार जीत की बाजी लगाने वाले आठ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुआ खेलते हुए 52 पत्ती व लगभग 32000 हजार के साथ आठ की गिरफ्तारी हुई है। जुआ खेलते हुए जुआरियों का वीडियो वायरल हो रहा है। बड़े जुआ माफिया तथा जुआ खिलाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बड़े जुआ माफिया तहसीलों के कई छोटे-छोटे गांव पर बड़ी जुआ की फड लगते हैं।
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद बांदा के कालिंजर थाना अंतर्गत का है, जहां पर बीती रात को 52 पत्ती के साथ लगभग 32000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ जुआ खिलावाने वाले बड़े जुआ माफिया का वीडियो वायरल हो रहा है। जनपद बांदा के बड़े जुआ माफिया तहसीलों के छोटे-छोटे गांव में फंड लगाकर जुआ खिलावाने काम करते हैं। एक पेपर के अनुसार जिले के तमाम जुआ के रक्षक बने पुलिसकर्मियों पर भी उंगलियां उठ रही हैं। जहां पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है तथा सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया जाता है। जनपद बांदा में बड़े जुआ माफिया पर दर्जनों मुकदमे दर्ज है फिर भी पुलिस कार्रवाई करने से डरती है।
(बांदा से हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: तीन IPO अगले हफ्ते ओपन होंगे, अपडेटर सर्विसेज,JSW इंफ्रास्ट्रक्चर और वैलेंट लेबोरेटरीज में निवेश का मौका